वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रायल्स पर जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

अहमदाबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां राजस्थान रायल्स पर जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया लेकिन विशेषकर शान मार्श और डेविड मिलर की तारीफ की.मार्श ने 65 जबकि मिलर ने 54 रन की पारी खेली जिससे पंजाब की टीम पहले मैच को टाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:33 AM

अहमदाबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां राजस्थान रायल्स पर जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया लेकिन विशेषकर शान मार्श और डेविड मिलर की तारीफ की.मार्श ने 65 जबकि मिलर ने 54 रन की पारी खेली जिससे पंजाब की टीम पहले मैच को टाई कराने और फिर सुपर ओवर में नौ रन से जीतने में सफल रही.

सहवाग ने मैच के बाद कहा, शानदार मैच. उन्होंने जिस तरह की शुरुआत कि हमें लगा कि वे 200 से अधिक रन बनायेंगे लेकिन अंतिम ओवरों में गेंदबाजों ने उन्हें 191 रन पर रोककर अच्छ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, शान मार्श और डेविड मिलर ने इसके बाद शानदार बल्लेबाजी की.

अंत में बायें हाथ के दो बल्लेबाजों अक्षर पटेल और मिशेल जानसन ने कैच टाई कराया. सुपर ओवर में गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, मिशेल जानसन हमारा सबसे अनुभवी गेंदबाज है और वह तेज गति से गेंद फेंकता है इसलिए हमने उसे चुना और उसने इस फैसले को सही साबित किया. दूसरी तरफ रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने कहा, मैं पहली बार सुपर ओवर में खेल रहा था. यह अच्छा अनुभव था लेकिन हमने अंतिम ओवरों में काफी रन लुटाये जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version