हैमस्ट्रिंग के ऑपरेशन के बाद आईपीएल से बाहर हुए एरोन फिंच

मुंबई इंडियंस के चोटिल खिलाड़ी एरोन फिंच अब इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गये हैं. आईपीएल के एक मैच के दौरान पिछले सप्ताह उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके खेलने की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लग गये थे. एरोन फिंच रिटायर हर्ट हो गये थे और उन्हें ग्राउंड्स मैन की सहायता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 12:25 PM

मुंबई इंडियंस के चोटिल खिलाड़ी एरोन फिंच अब इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गये हैं. आईपीएल के एक मैच के दौरान पिछले सप्ताह उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके खेलने की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लग गये थे. एरोन फिंच रिटायर हर्ट हो गये थे और उन्हें ग्राउंड्स मैन की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया गया था. जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि उनके हैमस्टिंग में चोट लग गयी है और उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा. फिंच ने कल रात ट्वीट कर अपने ऑपरेशन की जानकारी दी.

गौरतलब है कि आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ खेले गये मैच में चोटिल होने के बाद आरोन फिंच स्वदेश लौट गये थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी. हालांकि आईपीएल-8 में एरोन फिंच का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में देखना संभव नहीं है, डॉक्टरों ने उन्हें 12 सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी है.

क्या होती है हैमस्ट्रिंग की चोट

हैमस्ट्रिंग जांघ के पीछे स्थित तीन मांसपेशियां हैं, जिनकी मदद से घुटनों को मोड़ा जाता है. इन मांसपेशियों में खिंचाव से हैमस्ट्रिंग चोटिल हो जाता है और कभी-कभार खिंचाव इतना ज्यादा होता है कि ऑपरेशन की भी जरूरत महसूस होती है. कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क की भी हैमस्ट्रिंग की सर्जरी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version