15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू

इंडियन प्रीमिर लीग के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी और रायल चैलेजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा चर्चा का केंद्र रहीं हैं. क्रिकेट को भारत में धर्म के समानांतर माना जाता है. यहां क्रिकेटरों की प्रसिद्धि उन्हें अपने जीवन में सफलता के शिखर […]

इंडियन प्रीमिर लीग के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी और रायल चैलेजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा चर्चा का केंद्र रहीं हैं. क्रिकेट को भारत में धर्म के समानांतर माना जाता है. यहां क्रिकेटरों की प्रसिद्धि उन्हें अपने जीवन में सफलता के शिखर तक पहुंचा देती है. देश में कई ऐसे क्रिकेट हुए जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक आतुर रहते थे. वहीं यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि क्रिकेट की दुनिया में कई क्रिकेटरों की पत्नियां और उनकी गर्लफ्रेंड भी चर्चा का केंद्र रहीं. यहां हम वैसी ही चंद महिलाओं की चर्चा करेंगे, जो अपने पतियों के कारण तो जानी ही जाती हैं, लेकिन उनका खुद का ग्लैमर भी कम नहीं है.

Undefined
क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू 8
साक्षी सिंह धौनी : महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी शादी से पहले साक्षी रावत के नाम से जानी जाती थी और बिजनेस मैनजमेंट की स्टूडेंट थीं. इनके पिता एक चाय बगान के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर हैं. साक्षी का जन्म 19 नवंबर 1986 में हुआ था. महेंद्र सिंह धौनी से विवाह के बाद वे सेलिबे्रटी बन गयीं और अब तो वे आकर्षण का केंद्र हैं. साक्षी का ग्लैमर उन्हें और अधिक चर्चित बनता है, धौनी के साथ उनकी जोड़ी भी शानदार है. इसी वर्ष छह फरवरी को साक्षी ने एक बेटी को जन्म दिया है.
Undefined
क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू 9
अनुष्का शर्मा : एक मई 1988 को जन्मी अनुष्का शर्मा एक फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने अपने कैरियर में काफी सफलता प्राप्त की है और अपने अभिनय के कारण वे बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री बन चुकी हैं. वर्ष 2014 से अनुष्का विराट कोहली के संपर्क में हैं और जल्दी ही दोनों शादी करने वाले हैं.

Undefined
क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू 10


अंजलि तेंदुलकर : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि एक आदर्श मॉडर्न महिला के रूप में जानी जाती है. गुजराती पिता और ब्रिटिश मां की संतान अंजलि मेहता हरवक्त अपने पति के साथ रहीं और उन्होंने अपने पति का बखूबी साथ दिया. वह सचिन की दीवानी हैं.पेशे से डॉक्टर अंजलि ने शादी के बाद घर को संभालना ज्यादा उचित समझा, इनकी ड्रेसिंग सेंस की पूरी दुनिया दाद देती है.
Undefined
क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू 11
मार्शनीलसुनील गावस्कर: सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शनील सुनील गावस्कर उस दौर में काफी चर्चित रहीं थीं, जब सुनील गावस्कर का कैरियर उफान पर था. कानपुर की रहने वाली मार्शनील मेहरोत्रा परिवार से हैं. उनके एक बेटा रोहन गावस्कर है. मार्शनील ने गावस्कर के साथ कई विज्ञापन भी किये, जिनमें एक चाय का विज्ञापन काफी चर्चित था, जिसमें वह चाय का ट्रे लिये टी टाइम बोलते हुए इंट्री करती थीं. मार्शनील का ग्लैमर उस वक्त जबकि टीवी का प्रचार ज्यादा नहीं था, फिर भी लोगों को अपना दीवाना बना चुका था.

Undefined
क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू 12
संगीता बिजलानी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी बनी संगीता बिजलानी भी क्रिकेट की दुनिया में काफी जानी जाती हैं.संगीता ने 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वह एक अच्छी मॉडल थीं और निरमा और विको टरमरिक के विज्ञापन के कारण वह काफी चर्चित हुईं. संगीता ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया जैसे जुर्म, त्रिदेव इत्यादि. संगीता के साथ जब अजहरुद्दीन ने शादी की तो काफी विवाद हुआ था, क्योंकि अजहर पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे.

Undefined
क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू 13

अमृता सिंह :
भारतीय क्रिकेट की दुनिया में रवि शास्त्री ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर लड़कियां फिदा थीं. उनकी पर्सनॉलिटी देख लड़कियां उनकी दीवानी थीं, लेकिन रवि शास्त्री दीवाने थे उस दौर की अभिनेत्री अमृता सिंह के. एक टीवी इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने इस बात को स्वीकारा भी था कि वे अमृता सिंह से शादी करने वाले हैं, लेकिन फिर बात नहीं बनी और रवि शास्त्री और अमृता सिंह का विवाह नहीं हुआ. अमृता सिंह ने बाद में सैफ अली खान से शादी कर ली, लेकिन यह शादी भी टिकी नहीं.
Undefined
क्रिकेटर्स के साथ ही उनकी पत्नियां भी मैदान पर बिखरेती रहीं हैं अपना जादू 14
नीना गुप्ता : वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव इन रिलेशन कायम करने वाली नीना गुप्ता इस रिश्ते कारण काफी चर्चित रहीं. नीना गुप्ता एक अच्छी अदाकारा हैं उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया, जब वह विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनीं, तो काफी चर्चा हुई, लेकिन नीना ने यह बोल्ड डिसीजन लिया और उन्हें इसका अफसोस भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें