बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान फिसला पाकिस्तान

बांग्लादेश के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से हारने के बाद पाकिस्तान की फजीहत तो हो ही रही है, लेकिन अब उसके लिए एक और बुरी खबर है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान को एक अंक का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान अब आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. बुधवार को जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 1:20 PM

बांग्लादेश के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से हारने के बाद पाकिस्तान की फजीहत तो हो ही रही है, लेकिन अब उसके लिए एक और बुरी खबर है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान को एक अंक का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान अब आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. बुधवार को जब पाकिस्तान बांग्लादेश के हाथों तीसरा मैच भी हार गया, तो उसे यह नुकसान हुआ.आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के ठीक नीचे बांग्लादेश है, उसे नौवां स्थान प्राप्त है.

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी भी 122 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है. भारत 116 रेटिंग के साथ दूसरे, साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग के साथ तीसरे,न्यूजीलैंड 108 रेटिंग के साथ चौथे, 107 रेटिंग के साथ श्रीलंका पांचवें,इंग्लैंड 101 रेटिंग के साथ छठे, 92 रेटिंग के साथ वेस्टइंडीज सातवें और पाकिस्तान भी 92 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर है. जबकि बांग्लादेश की रेटिंग 81 है. अगर ऐसी ही रेटिंग चलती रही, तो जल्दी ही बांग्लादेश पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version