Loading election data...

विश्व नंबर एक बनने पर साइना नेहवाल एवं सानिया मिर्जा को राज्यसभा में दी गयी बधाई

नयी दिल्ली : विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बनने पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा को आज राज्यसभा में बधाई दी गयी और उम्मीद जतायी गयी कि इन दोनों खिलाड़ियों की यह उपलब्धि देश के भावी खिलाड़ियों के लिए पे्ररणा स्रोत बनेगी.सभापति हामिद अंसारी ने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 3:33 PM

नयी दिल्ली : विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बनने पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा को आज राज्यसभा में बधाई दी गयी और उम्मीद जतायी गयी कि इन दोनों खिलाड़ियों की यह उपलब्धि देश के भावी खिलाड़ियों के लिए पे्ररणा स्रोत बनेगी.सभापति हामिद अंसारी ने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इनकी असाधारण उपलब्धि पूरे राष्ट्र के लिए अत्यंत गर्व की बात है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह भावी खिलाड़ियों के लिए पे्ररणा स्रोत बनेगी. उन्होंने कहा कि पूरा सदन साइना नेहवाल एवं सानिया मिर्जा को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है.

सदस्यों ने मेजें थपथपा कर इन दोनों खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी.सभापति अंसारी ने 28 मार्च को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो के पीएसएलवी सी..27 द्वारा आईआरएनएसएस-1डी को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी। यह इंडियन रिजनल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम (आईआरएनएसएस) का चौथा उपग्रह है.
अंसारी ने कहा कि इस उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने से भारतीय अंतरिक्ष इतिहास की सफलता गाथा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गयी है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय निस्संदेह हमारे वैज्ञानिक समुदाय विशेषकर इसरो में काम करने वाले वैज्ञानिकों को जाता है. आल इंग्लैंड उपविजेता साइना ने पहले गेम में 3 . 5 और तीसरे गेम में 4 . 6 से पिछड़ने के बाद वापसी की. उसकी ओकुहारा के खिलाफ तीन मैचों में यह तीसरी जीत थी.
शुरुआत में पिछड़ने के बाद साइना ने 9 . 5 की बढ़त बनायी. ओकुहारा ने चार अंक लेकर वापसी की लेकिन साइना ने उसे कोई और मौका नहीं देकर पहला गेम अपने नाम कर लिया.दूसरे गेम में ओकुहारा ने वापसी करते हुए 5 . 0 की बढ़त बनायी और फिर गेम जीतकर मुकाबले को तीसरे गेम तक खिंचा. तीसरे गेम में साइना फार्म में लौटी और ब्रेक तक 11 . 7 की बढत बना ली. ओकुहारा ने काफी कोशिश की लेकिन साइना ने लगातार नौ अंक लेकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
पुरुष एकल में कश्यप ने 0 . 5 से पिछड़ने के बाद एक समय वापसी करके 11 . 8 से बढ़त बना ली लेकिन वांग ने स्कोर 12 . 12 कर दिया. कश्यप ने पहला गेम जीता लेकिन बाकी दोनों गेम में लय बरकरार नहीं रख सके. लंबा प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने की थकान उन पर साफ नजर आने लगी थी.

Next Article

Exit mobile version