Loading election data...

आईपीएल से बाहर हुए मोहम्मद शमी, बीसीसीआई ने की आधिकारिक पुष्टि

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज आधिकारिक तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने की पुष्टि कर दी. शमी को पिछले महीने विश्व कप क्रिकेट के दौरान चोट लगी थी. आईपीएल की एक विज्ञप्ति के अनुसार , आईपीएल की तकनीकी समिति ने दिल्ली डेयरडेविल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:28 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज आधिकारिक तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने की पुष्टि कर दी. शमी को पिछले महीने विश्व कप क्रिकेट के दौरान चोट लगी थी.

आईपीएल की एक विज्ञप्ति के अनुसार , आईपीएल की तकनीकी समिति ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में मोहम्मद शमी की जगह किसी और को चुनने को मंजूरी दे दी. शमी घुटने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम उनकी जगह किसी और को चुन सकती है.

आईपीएल की तकनीकी समिति में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, सौरव दासगुप्ता, सुबीर गांगुली, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री शामिल हैं. विश्व कप में 18 विकेट लेने वाले शमी ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच नहीं खेला था क्योंकि उनके घुटने को आराम की जरुरत थी. नेट पर भी वह चुनिंदा अभ्यास सत्रों में भाग लेता था क्योंकि मैच के लिये उनका फिट रहना जरुरी था.

Next Article

Exit mobile version