क्या विराट के वीर आज राजस्थान रायल्स के सामने कर पायेंगे कोई कमाल?

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग में जीत का छक्का जड़ चुकी राजस्थान रायल्स की टीम कल जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगी, तो उसका लक्ष्य जीत की लय को कायम रखना होगा. छह मैचों में पांच जीत दर्ज कर चुकी राजस्थान 10 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसे एकमात्र मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:35 AM

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग में जीत का छक्का जड़ चुकी राजस्थान रायल्स की टीम कल जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगी, तो उसका लक्ष्य जीत की लय को कायम रखना होगा. छह मैचों में पांच जीत दर्ज कर चुकी राजस्थान 10 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसे एकमात्र मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया. मुकाबला टाई रहने के बाद एलिमिनेटर से फैसला हुआ था. दूसरी ओर बेंगलूर चार मैचों में तीन हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे है. उसे एकमात्र जीत पहले मैच में गत चैंपिपयन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली थी.

कागजों पर बेंगलूर के पास सबसे आक्रामक बल्लेबाजी क्रम है लेकिन टीम एक इकाई के रूप में चल नहीं पा रही. विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, रिली रोसोयू अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं लेकिन अभी तक टूर्नामेंट में चल नहीं सके हैं. कोहली और डिविलियर्स ने इतना खराब नहीं खेला लेकिन आरसीबी की उम्मीदों का सरमाया जिनके कंधों पर है , उस गेल ने निराश किया. वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल के मैच में टीम से बाहर रहे. विश्व कप के मैन आफ द टूर्नामेंट मिशेल स्टार्क के होने के बावजूद टीम की गेंदबाजी धारदार नहीं लग रही.

दूसरी ओर राजस्थान पहले मैच से ही शानदार फार्म में है. अजिंक्य रहाणे और शेन वाटसन ने उसे अच्छी शुरुआत दी है और स्टीव स्मिथ के रहते मध्यक्रम कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. पिछले मैच में हालांकि पंजाब से मिली हार ने गेंदबाजों की कुछ कमजोरियां उजागर की. राजस्थान ने कल 191 रन का स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज बीच में दिशा भटक गए. स्टुअर्ट बिन्नी और जेम्स फाकनेर को आगामी मैचों में एहतियात बरतनी होगी.

टीमें :रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान ), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, डेरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, युजवेंद्र चहल, रिली रोसोयू, विजय जोल, योगेश टकावले, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मानविंदर बिस्ला, इकबाल अब्दुल्ला, सीन एबट, एडम मिल्न, डेविड वीसे, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने.

राजस्थान रायल्स : शेन वाटसन ( कप्तान ), अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फाकनेर, केन रिचर्डसन, करुण नायर, प्रवीण ताम्बे, राहुल तेवाटिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मौरिस, जुआन थेरोन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सांलुके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू.

Next Article

Exit mobile version