नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन आठ में लगातार हार का सामना कर रही मुंबई इंडियंस की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को इस बात का भरोसा है कि उनकी टीम अभी भी प्ले ऑफ में जगह बना सकती है. पार्थिव ने कहा, हार निराशाजनक है लेकिन हम अब भी प्ले आफ में जगह बना सकते हैं. हमें अभी आठ और मैच खेलने हैं और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें छह मैच जिता सकते हैं.
हार से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पार्थिव ने कहा, 190 रन के स्कोर का पीछा करना आसान नहीं होता. गेंदबाजों ने उन्हें इस स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि 200 से अधिक रन बनेंगे. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी को बड़ी पारी खेलने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम स्टॉफ में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रिकी पोंटिंग और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी पर किसी तरह के दबाव के बारे में पूछने पर पार्थिव ने कहा, मैं ऐसा नहीं मानता.
हम भाग्यशाली हैं कि हमारे साथ ऐसे लोग जुड़े हैं. यह सपना सच होने की तरह है. तेंदुलकर, कुंबले, पोंटिंग और रोड्स के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करना बहुत बड़ी बात है. उन्हें पता है कि खिलाड़ियों की जरूरतें क्या हैं और खिलाड़ी भी जरूरत के समय उनकी तरफ देख सकते हैं.