नयी दिल्ली : मुंबई इंडियंस को हराकर फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली डेयरडेविल्स के लगातार नौ हार के क्रम को तोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज श्रेयष अय्यर ने कहा कि उन्हें शतक से चूकने का मलाल है लेकिन इस बात की खुशी है कि उनकी पारी की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.दिल्ली ने अय्यर (83) और कप्तान डुमिनी (नाबाद 78) के अर्धशतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट की 154 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 190 रन बनाये. इसके जवाब में लेग स्पिनरों इमरान ताहिर (22 रन पर तीन विकेट) और अमित मिश्रा (32 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के सामने मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन ही बना सकी. एंजेलो मैथ्यूज ने भी 15 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
उन्होंने कहा, मैंने अपनी पारी का पूरा लुत्फ उठाया और भविष्य में भी ऐसी पारियां खेलने की कोशिश करूंगा लेकिन यह सफलता की गारंटी नहीं है. मैं भविष्य के बारे में अधिक नहीं सोचता और वर्तमान में ही जीता हूं. मुंबई के बल्लेबाज अय्यर को खुशी है कि वह मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने कहा, मैं मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध था क्योंकि वह घरेलू टीम है. मुझे इस पारी की खुशी है. कप्तान डुमिनी के साथ लंबी साझेदारी के संदर्भ में अय्यर ने कहा कि दूसरे छोर पर अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी से काफी मदद मिली.
उन्होंने कहा, मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और हमने फैसला किया कि हमें 15वें ओवर तक टिके रहना होगा और अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा. अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय मुंबई के पूर्व कोच और दिल्ली डेयरडेविल्स के मौजूदा कोच प्रवीण आमरे तो देते हुए कहा, आमरे को काफी श्रेय जाता है. उन्होंने मेरी बल्लेबाजी तकनीक और कौशल पर काफी काम किया है. अय्यर ने साथ ही शानदार गेंदबाजी करने वाले ताहिर और टीम के शानदार क्षेत्ररक्षण की भी सराहना की.