14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हार से जूझ रही मुंबई इंडियंस की टीम कल सनराइजर्स हैदराबाद से मिड़ेगी

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों में लगातार हार से जूझ रही मुंबई इंडियंस की टीम कल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से मैच खेलेगी. मुंबई इंडियंस ने 19 अप्रैल को बेंगलूरु में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराने के अलावा अब तक टूर्नामेंट में कोई जीत दर्ज नहीं की […]

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों में लगातार हार से जूझ रही मुंबई इंडियंस की टीम कल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से मैच खेलेगी. मुंबई इंडियंस ने 19 अप्रैल को बेंगलूरु में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराने के अलावा अब तक टूर्नामेंट में कोई जीत दर्ज नहीं की है, जबकि अब तक मुंबई इंडियंस ने कुल छह मैच खेले हैं. अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज मुंबई को कल के मैच से पहले नये सिरे से रणनीति बनानी होगी. दूसरी ओर खराब शुरुआत से उबरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तालिका में पांचवें स्थान पर है.

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सही टीम संयोजन तलाशने के मकसद से कई बदलाव करके देख लिये लेकिन नतीजे नहीं मिल सके. आर विनय कुमार और पवन सुयाल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12 अप्रैल को पहले मैच में मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की थी. उन्हें कल बाहर रखा गया. दिल्ली के खिलाफ जसप्रीत सिंह बुमरा के खराब प्रदर्शन के बाद अब इनमें से एक का टीम में लौटना तय है.

गेंदबाजी में मुंबई के लिए राहत की बात लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह का प्रदर्शन रहा है. उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका है. आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नहीं खेलने से मुंबई का तेज आक्रमण काफी प्रभावित हुआ है. न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लीनागन टुकडों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं. न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन अंगुली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं जिससे मुंबई को एक और झटका लगा है.

रोहित ने बल्लेबाजी में मोर्चे से अगुवाई की है लेकिन बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बल्लेबाज पर निर्भर रहने की बजाय टीम को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी रही है लेकिन शिखर धवन और कप्तान डेविड वार्नर ने उम्दा प्रदर्शन किया है. दोनों ने दो अर्धशतकीय और एक शतकीय साझेदारी की है. मध्यक्रम में रवि बोपारा, केन विलियमसन, आशीष रेड्डी , लोकेश राहुल और नमन ओझा से उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिला है.
सनराइजर्स के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है हालांकि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन अभी तक फार्म में नहीं दिखे हैं. भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं.
टीमें : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा ( कप्तान ), अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वाखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, आर विनय कुमार.
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान ), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियमसन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, ईयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मीरतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें