जानिए, आखिर क्यों जोंटी रोड्स ने रखा बेटी का नाम “इंडिया”

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने अपनी नवजात बेटी का नाम इंडिया जेनी रोड्स रखा है.जोंटी रोड्स की पत्नी ने मुंबई में अपनी बेटी को जन्म दिया. जोंटी रोड्स ने बेटी के जन्म की खबर ट्वीट कर दी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 4:01 PM

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने अपनी नवजात बेटी का नाम इंडिया जेनी रोड्स रखा है.जोंटी रोड्स की पत्नी ने मुंबई में अपनी बेटी को जन्म दिया. जोंटी रोड्स ने बेटी के जन्म की खबर ट्वीट कर दी.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच के दौरान जोंटी रोड्स ने ट्वीट किया कि मुंबई इंडियंस को बेबी रोड्स की तरफ से शुभकामनाएं. इंडिया जेनी रोड्स का जन्म 23 अप्रैल को अपराह्न 3.29 पर हुआ. उसका वजन 3.7 किलो है, मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

गौरतलब है कि जोंटी रोड्स दक्षिण अफ्रीका के साथ ही पूरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शुमार हैं. अपनी फिल्डिंग के जरिये खिलाड़ियों को आउट करने वालों में सफल रहने वालों में जोंटी सर्वाधिक सफल हैं.

Next Article

Exit mobile version