राजस्थान रायल्स को नौ विकेट से पटखनी देने के बाद बोले विराट कोहली, जीत में पूरी टीम का सहयोग
अहमदाबाद : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रायल्स पर यहां मिली नौ विकेट की बड़ी जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि लगातार तीन मैच गंवाने के बाद उनकी टीम को यह जीत सही समय पर मिली है.आरसीबी के गेंदबाज विशेषकर मैन आफ द मैच मिशेल स्टार्क […]
अहमदाबाद : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रायल्स पर यहां मिली नौ विकेट की बड़ी जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि लगातार तीन मैच गंवाने के बाद उनकी टीम को यह जीत सही समय पर मिली है.आरसीबी के गेंदबाज विशेषकर मैन आफ द मैच मिशेल स्टार्क ( 22 रन देकर तीन विकेट ) ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान रायल्स को नौ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिये. बाद में कोहली ने नाबाद 62 और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 47 रन बनाये जिससे आरसीबी ने 23 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया.
हम जानते थे कि हम इस तरह का खेल दिखा सकते हैं लेकिन हम इंतजार नहीं कर सकते थे. आज पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने विकेट लिये और क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा. रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने माना कि उनकी टीम ने बेहद लचर प्रदर्शन किया और उसे जल्द इससे उबरकर अगले मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा.