राजस्थान रायल्स को नौ विकेट से पटखनी देने के बाद बोले विराट कोहली, जीत में पूरी टीम का सहयोग

अहमदाबाद : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रायल्स पर यहां मिली नौ विकेट की बड़ी जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि लगातार तीन मैच गंवाने के बाद उनकी टीम को यह जीत सही समय पर मिली है.आरसीबी के गेंदबाज विशेषकर मैन आफ द मैच मिशेल स्टार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 3:45 PM

अहमदाबाद : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रायल्स पर यहां मिली नौ विकेट की बड़ी जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि लगातार तीन मैच गंवाने के बाद उनकी टीम को यह जीत सही समय पर मिली है.आरसीबी के गेंदबाज विशेषकर मैन आफ द मैच मिशेल स्टार्क ( 22 रन देकर तीन विकेट ) ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान रायल्स को नौ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिये. बाद में कोहली ने नाबाद 62 और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 47 रन बनाये जिससे आरसीबी ने 23 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, हमें आज इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी. इससे हमारी लय बदल जायेगी. यह अच्छी तरह से हासिल की गयी और सही समय पर मिली जीत है. हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्षेत्ररक्षण भी शानदार रहा. उन्होंने कहा, मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि वे उन गेंदबाजों को निशाना बनायें जिनके सामने वे सहज महसूस करते हैं. हमने काफी तैयारियां की थी और खिलाडियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

हम जानते थे कि हम इस तरह का खेल दिखा सकते हैं लेकिन हम इंतजार नहीं कर सकते थे. आज पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने विकेट लिये और क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा. रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने माना कि उनकी टीम ने बेहद लचर प्रदर्शन किया और उसे जल्द इससे उबरकर अगले मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा.

Next Article

Exit mobile version