सचिन-सौरव-राहुल की तिकड़ी ढूढ़ेंगी टीम इंडिया के लिए नया कोच

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर का अनुबंध अब भारत के साथ समाप्त हो गया है. टीम के नये कोच को ढूंढ़ने की जिम्मेवारी पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को सौंपी गयी है. सूत्रों के मुताबिक यह तिकड़ी बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:36 AM

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर का अनुबंध अब भारत के साथ समाप्त हो गया है. टीम के नये कोच को ढूंढ़ने की जिम्मेवारी पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को सौंपी गयी है. सूत्रों के मुताबिक यह तिकड़ी बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर को जानकारी मुहैया करायेगी जिन्हें आज बोर्ड की कार्य समिति की बैठक में नये कोच के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गयी.

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए कोच और सहयोगी स्टाफ की पहचान की प्रक्रिया का हिस्सा मानद अध्यक्ष और मानद सचिव होंगे. जिंबाब्वे के कोच डंकन फ्लेचर का अनुबंध विश्व कप के बाद खत्म हो गया जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री टीम के साथ टीम निदेशक के रूप में जुड़े हुए थे.

उम्मीद है कि सहायक कोचों संजय बांगड, भरत अरुण और आर श्रीधर को बरकरार रखा जा सकता है.कार्य समिति के एक सदस्य ने स्पष्ट किया है कि गांगुली कोच पद के लिए दौड़ में शामिल नहीं हैं. इससे पहले इस तरह की अटकलें थी कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गांगुली और शास्त्री इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं.

Next Article

Exit mobile version