15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज सिंह का जेपी डुमिनी ने किया बचाव,कहा, हार के लिए पूरी टीम जिम्मेदार

नयी दिल्ली : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने खराब फार्म में चल रहे युवराज सिंह का बचाव तो किया लेकिन साथ ही उन्होंने आगामी मैचों में टीम में कुछ बदलाव के संकेत भी दिये.डेयरडेविल्स को कल फिरोजशाह कोटला में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 57 […]

नयी दिल्ली : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने खराब फार्म में चल रहे युवराज सिंह का बचाव तो किया लेकिन साथ ही उन्होंने आगामी मैचों में टीम में कुछ बदलाव के संकेत भी दिये.डेयरडेविल्स को कल फिरोजशाह कोटला में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 57 गेंद शेष रहते हुए दस विकेट से करारी शिकस्त दी. उसकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 95 रन पर ढेर हो गयी थी और आरसीबी ने क्रिस गेल के नाबाद 62 रन की बदौलत केवल 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया.

डुमिनी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, यह बेहद निराशाजनक है. हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. यदि टीम को आगे वापसी करनी है तो हमारे प्रत्येक खिलाड़ी को कम से कम दस प्रतिशत अधिक बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा, आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की. उसने हमें हर विभाग में मात दी. हमने इस हार से काफी सबक सीखे हैं. अगले कुछ दिन में हम इस पर विचार करेंगे कि क्या कुछ बदलाव की जरूरत है. मैं बडे बदलाव की बात नहीं कर सकता.

वैसे भी चयन पर बात करना मेरे अधिकार में नहीं है. आईपीएल नीलामी में रिकार्ड 16 करोड़ में खरीदे गये युवराज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे टीम पर दबाव बन रहा है. युवराज ने अब तक सात मैचों में 17.71 की औसत से रन बनाये हैं. कल उनके पास बडी पारी खेलने का अच्छा मौका था लेकिन वह केवल दो रन बना पाये. डुमिनी ने हालांकि बायें हाथ के इस बल्लेबाज का बचाव किया और साथ ही तेज गेंदबाज जहीर खान की वापसी के संकेत दिये.

उन्होंने कहा, युवराज को अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि हम सभी खराब खेले. पहले ओवर में विकेट गंवाने के बाद हम हर समय बैकफुट पर रहे. हमारे पास अभी संगठित होकर वापसी करने के लिए समय है. अभी हमें यहां एक और मैच ( एक मई को ) खेलना है. उम्मीद है कि हम घरेलू दर्शकों को निराश नहीं करेंगे. तेज गेंदबाज जहीर चोट के कारण अभी एक भी मैच में नहीं खेल पाये हैं जबकि मोहम्मद शमी टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं जिससे डेयरडेविल्स का आक्रमण प्रभावित हुआ. डुमिनी ने हालांकि कहा कि जहीर मैच खेलने के लिए बेताब है.उन्होंने कहा, जहीर अब 95 प्रतिशत फिट है. उसकी प्रगति अच्छी है और वह जल्द वापसी करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें