युवराज सिंह का जेपी डुमिनी ने किया बचाव,कहा, हार के लिए पूरी टीम जिम्मेदार
नयी दिल्ली : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने खराब फार्म में चल रहे युवराज सिंह का बचाव तो किया लेकिन साथ ही उन्होंने आगामी मैचों में टीम में कुछ बदलाव के संकेत भी दिये.डेयरडेविल्स को कल फिरोजशाह कोटला में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 57 […]
नयी दिल्ली : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने खराब फार्म में चल रहे युवराज सिंह का बचाव तो किया लेकिन साथ ही उन्होंने आगामी मैचों में टीम में कुछ बदलाव के संकेत भी दिये.डेयरडेविल्स को कल फिरोजशाह कोटला में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 57 गेंद शेष रहते हुए दस विकेट से करारी शिकस्त दी. उसकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 95 रन पर ढेर हो गयी थी और आरसीबी ने क्रिस गेल के नाबाद 62 रन की बदौलत केवल 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया.
वैसे भी चयन पर बात करना मेरे अधिकार में नहीं है. आईपीएल नीलामी में रिकार्ड 16 करोड़ में खरीदे गये युवराज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे टीम पर दबाव बन रहा है. युवराज ने अब तक सात मैचों में 17.71 की औसत से रन बनाये हैं. कल उनके पास बडी पारी खेलने का अच्छा मौका था लेकिन वह केवल दो रन बना पाये. डुमिनी ने हालांकि बायें हाथ के इस बल्लेबाज का बचाव किया और साथ ही तेज गेंदबाज जहीर खान की वापसी के संकेत दिये.