IPL-8 : कल KKR और CSK की होगी भिड़ंत

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में कल चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार है, अबतक खेले गये छह मैच में से चेन्नई ने पांच जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार खराब फॉर्म से जूझ रही है इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 1:22 PM

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में कल चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार है, अबतक खेले गये छह मैच में से चेन्नई ने पांच जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार खराब फॉर्म से जूझ रही है इसलिए कोलकाता नाइट राईड्स के लिए यह मुकाबला कठिन होगा. केकेआर फिलहाल तीन जीत , दो हार और एक रद्द मैच के बाद अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं चेन्नई छह में से सिर्फ एक मैच हारा है और दूसरे स्थान पर है.

महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 97 रन से हराया था. उसके बल्लेबाजों ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना और धौनी ने जरूरत के समय रन बनाये हैं जबकि गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया है.आशीष नेहरा और ईश्वर पांडे की अगुवाई में चेन्नई के गेंदबाज बेहतरीन फार्म में नजर आये हैं. बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट चटकाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया.

दूसरी ओर राजस्थान रायल्स के खिलाफ केकेआर का पिछला घरेलू मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया. अभी तक उसे जीत इस सत्र की कमजोर टीमों के खिलाफ मिली है.

बल्लेबाजी में गंभीर लगातार अच्छा नहीं खेल पाये हैं और गेंदबाजों ने भी टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है. जब ऐसा लगने लगा था कि स्पिनर सुनील नारायण खुद को नये एक्शन के अनुरूप ढाल रहे हैं तभी उनके गेंदबाजी एक्शन की फिर शिकायत हो गयी. चेन्नई और केकेआर के बीच अब तक हुए 14 मैचों में से 10 चेन्नई ने जीते हैं. चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर इनमें से छह मैच खेलकर चार में जीत दर्ज की है.

टीमें : कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्नी मोर्कल, रियान टेन डोइशे, अजहर महमूद, योहान बोथा, पैट कमिंस, ब्राड हाग, केसी करियप्पा, आदित्य गढवाल, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, सुमित नरवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल.

चेन्नई सुपर किंग्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी.

Next Article

Exit mobile version