Loading election data...

बीसीसीआई अध्यक्ष पद का मोह नहीं छोड़ पाये हैं एन श्रीनिवासन,14 करोड़ रुपये देकर करायी जासूसी

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन एक बार फिर विवादों में हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बीसीसीआई के अधिकारियों की जासूसी करायी है और इसके एवज में उन्होंने लंदन की एक निजी जासूसी एजेंसी को 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:19 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन एक बार फिर विवादों में हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बीसीसीआई के अधिकारियों की जासूसी करायी है और इसके एवज में उन्होंने लंदन की एक निजी जासूसी एजेंसी को 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

एन श्रीनिवासन पर लगे इस आरोप के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वे बीसीसीआई का अध्यक्ष पद पाने के लिए यह सबकुछ करवा रहे हैं. गौरतलब है कि आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले में आरोपित किये जाने के सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से रोक दिया था, बावजूद इसके एन श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष पद का मोह छोड़ नहीं पाये हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी रविवार को जगमोहन डालमिया के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है, जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा होगी.गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की एक सट्टेबाज के साथ तसवीर सामने आयी है, जिसके बाद आईसीसी ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है. इस पत्र को लेकर भी यह कहा जा रहा है कि आईसीसी के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन बीसीसीआई पर दबाव बनाने के लिए पत्र भेज रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version