Loading election data...

अनुराग ठाकुर ने एन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर किया पलटवार, मांगी संदिग्ध सट्टेबाजों की सूची

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने यह अनुरोध किया है कि आप कृपया उन लोगों की लिस्ट बीसीसीआई के अधिकारियों को उपलब्ध करा दें, जिन्हें संदिग्ध सट्टेबाज की श्रेणी में रखा जाता है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुझे करण गिलहोत्रा के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 5:07 PM

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने यह अनुरोध किया है कि आप कृपया उन लोगों की लिस्ट बीसीसीआई के अधिकारियों को उपलब्ध करा दें, जिन्हें संदिग्ध सट्टेबाज की श्रेणी में रखा जाता है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुझे करण गिलहोत्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर मेरे पास ऐसी कोई सूचना होती कि गिलहोत्रा संदिग्धों में शामिल होते तो मैं उनसे दूरी बनाकर रखता.

गौरतलब है कि बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर की एक तसवीर सामने आयी है, जिसमें वे संदिग्ध सट्टेबाज के साथ नजर आ रहे हैं. इस तसवीर के सामने आने के बाद आईसीसी ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने यह जवाब दिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि एन श्रीनिवासन बदले की कार्रवाई से प्रेरित हैं इसलिए उन्होंने आईसीसी के द्वारा एक पत्र बीसीसीआई को भिजवाया. आईसीसी पर अभी एन श्रीनिवासन का प्रभाव है. चूंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से एन श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ पाये हैं, इसलिए वे इस तरह के कृत्य में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version