एन श्रीनिवासन ने कहा, मैं अनुराग ठाकुर के साथ जुबानी जंग में नहीं पड़ना चाहता
नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की एक सट्टेबाज के साथ तसवीर सामने आने के बाद जब आईसीसी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी, तो अनुराग ठाकुर ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने को पत्र लिखकर जवाबी हमला किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एन श्रीनिवासन ने कहा, मैंने वह पत्र देखा […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की एक सट्टेबाज के साथ तसवीर सामने आने के बाद जब आईसीसी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी, तो अनुराग ठाकुर ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने को पत्र लिखकर जवाबी हमला किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एन श्रीनिवासन ने कहा, मैंने वह पत्र देखा है जिसे अनुराग ने लिखा और जो मीडिया के पास भेजा गया है.
उन्होंने उसमें कुछ लिखा है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें मीडिया के जरिये जवाब देना सही नहीं होगा. श्रीनिवासन से पूछा गया कि क्या वह ठाकुर की कड़ी प्रतिक्रिया से सकते में हैं, उन्होंने कहा, अनुराग ने जो कुछ लिखा है यदि मुझे लगता है कि उसका जवाब देना चाहिए तो मैं निजी तौर पर उन्हें पत्र लिखूंगा. आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने ठाकुर के किसी करण गिल्होत्रा के साथ फोटो होने के संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखा है. गिल्होत्रा का नाम संदिग्ध सटोरियों की कथित सूची में है.