क्या RCB से बदला चुकता कर पायेगी राजस्थान रायल्स
बेंगलूरु : एक दूसरे के खिलाफ पिछले मुकाबले में पराजय झेल चुकी राजस्थान रायल्स आईपीएल के कल होने वाले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला गत सप्ताह हुआ था जिसमें रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने राजस्थान रायल्स को 23 गेंद बाकी रहते नौ […]
बेंगलूरु : एक दूसरे के खिलाफ पिछले मुकाबले में पराजय झेल चुकी राजस्थान रायल्स आईपीएल के कल होने वाले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला गत सप्ताह हुआ था जिसमें रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने राजस्थान रायल्स को 23 गेंद बाकी रहते नौ विकेट से हराया था. राजस्थान की टीम 130 रन ही बना सकी थी.
शेन वाटसन की अगुवाई वाली राजस्थान अब बदला चुकाने के इरादे से उतरेगी. आठ मैचों में पांच जीत, दो हार और एक बेनतीजा मुकाबले के बाद राजस्थान 11 अंक लेकर शीर्ष पर है. वहीं बेंगलूर आठ मैचों में छह अंक के साथ चौथे स्थान पर है. लगातार पांच मैच जीत चुकी राजस्थान को लगातार दो पराजय का सामना करना पडा है और अब वह जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी.
राजस्थान के लिए आरेंज कैपधारी अजिंक्य रहाणे और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जबर्दस्त फार्म में है. दोनों से कल टीम को उम्दा पारी की उम्मीद होगी. कप्तान वाटसन भी खूब रन बना रहे हैं जबकि दीपक हुड्डा अच्छा हरफनमौला प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी में 43 बरस के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने प्रभावित किया है. क्रिस मौरिस और जेम्स फाकनेर के रहते गेंदबाजी धारदार है. दूसरी ओर बेंगलूरु के लिए यह टूर्नामेंट मिला जुला रहा है और टीम ने तीन मैच जीते जबकि तीन हारे हैं.
राजस्थान रायल्स :शेन वाटसन : कप्तान :, अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फाकनेर, केन रिचर्डसन, करुण नायर, प्रवीण ताम्बे, राहुल तेवाटिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मौरिस, जुआन थेरोन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सांलुके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू.