18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंग्स पर जीत के बाद बोले सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर, गेंदबाजों ने दिलायी जीत

मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रन से शिकस्त देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया.वार्नर ने कहा, यह बेहतरीन प्रयास था. मेरे हिसाब से 160 का स्कोर बराबरी का होता. मेरे आउट होने से स्कोर कम बना लेकिन बाद में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी […]

मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रन से शिकस्त देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया.वार्नर ने कहा, यह बेहतरीन प्रयास था. मेरे हिसाब से 160 का स्कोर बराबरी का होता. मेरे आउट होने से स्कोर कम बना लेकिन बाद में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हमें गेंदबाजों ने जीत दिलायी. आज उनका प्रयास लाजवाब था. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्नर के 58 रन की मदद से छह विकेट पर 150 रन बनाये. यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन ट्रेंट बोल्ट (19 रन देकर तीन विकेट ) की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया.

वार्नर ने अपनी पारी के दौरान हमवतन आस्ट्रेलियाई मिशेल जानसन को विशेष रूप से निशाना बनाया. इस बारे में उन्होंने कहा, हम घरेलू मैचों में जानसन का काफी सामना करते हैं और मेरी रणनीति साफ थी शाट के लिए जगह बनाकर रन जुटाना. आज मैं उस पर हावी रहा. हो सकता है कि अगले मैच में वह मुझे जल्दी आउट कर दे. बोल्ट और डेल स्टेन के बारे में उन्होंने कहा, स्टेन और बोल्ट में से किसी एक का चयन करना चुनौतीपूर्ण होता है. हम सही संयोजन तैयार करना चाहते हैं और आज हमारा संयोजन सही था.

पिछले साल के उप विजेता किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बेली ने हार के लिए फिर से अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया जिनमें से कोई भी टिककर नहीं खेला. उसके चोटी के पांच बल्लेबाज 72 रन के योग तक पवेलियन लौट गये थे. बेली ने कहा, हमारे बल्लेबाजों ने नीचा दिखाया. हमारा शीर्ष क्रम फिर से नहीं चला. मैं फिर से जिम्मेदारी लेता हूं. हमें साझेदारियां निभाने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन शीर्ष क्रम नहीं चला. हम अब भी वह संयोजन तलाश रहे हैं जो अच्छा चले. उन्होंने कहा, हम पिछले साल से कुछ भी कम प्रयास नहीं कर रहे हैं लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं जा रही है. आज हमारे पास जीत का बहुत अच्छा मौका था. डेवी ( वार्नर ) ने उन्हें वापसी दिलायी. अक्षर और संदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी अच्छी रही. ह्णह्ण बोल्ट को मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने भी माना कि विपरीत परिस्थितियों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

बोल्ट ने कहा, विकेट शुष्क था. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मैंने जितना संभव हो आक्रमक बनने की कोशिश की. आज अनुकूल परिणाम हासिल करके अच्छा लग रहा है. यहां पहली चीज अपनी लेंथ को सही करना है. मैं यहां खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें