इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बने जेम्स टेलर

लंदन : इंग्लैंड अगले महीने आयरलैंड का सामना करने के लिए अनुभवहीन वनडे टीम भेजेगा जिसकी कमान नये कप्तान जेम्स टेलर को सौंपी गई है. इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला है. टेलर को अपने 18वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ही डबलिन में टीम की अगुआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:00 PM

लंदन : इंग्लैंड अगले महीने आयरलैंड का सामना करने के लिए अनुभवहीन वनडे टीम भेजेगा जिसकी कमान नये कप्तान जेम्स टेलर को सौंपी गई है. इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला है.

टेलर को अपने 18वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ही डबलिन में टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा जफर अंसारी, सैम बिलिंग्स, जेम्स विंस, लुइस ग्रेगरी और डेविड विली के पास भी सीनियर टीम के साथ पदार्पण करने का मौका होगा.

विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की नजरें 2019 में अपनी सरजमीं पर होने वाले अगले विश्व कप के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर टिकी हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में इंग्लैंड की अगुआई करने वाले इयोन मोर्गन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
टीम इस प्रकार है:
जेम्स टेलर (कप्तान), जफर अंसारी, जोनाथन बेयरस्टा, सैम बिलिंग्स, टिम ब्रेसनेन, स्टीवन फिन, लुइस ग्रेगरी, एलेक्स हेल्स, जेसन रे, जेम्स विंस और डेविड विली.

Next Article

Exit mobile version