Loading election data...

आईसीसी से कट सकता है एन श्रीनिवासन का पत्ता

नयी दिल्ली : जगमोहन डालमिया की अगुवाईमें बीसीसीआई में नये पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में बोर्ड के प्रतिनिधि के रुप में एन श्रीनिवासन को हटाने के लिए जल्द आम सभा की विशेष बैठक (एसजीएम) बुलाने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. श्रीनिवासन को बाहर करने के फैसले पर पहुंचने के लिए एसजीएम बुलाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 11:47 PM

नयी दिल्ली : जगमोहन डालमिया की अगुवाईमें बीसीसीआई में नये पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में बोर्ड के प्रतिनिधि के रुप में एन श्रीनिवासन को हटाने के लिए जल्द आम सभा की विशेष बैठक (एसजीएम) बुलाने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं.

श्रीनिवासन को बाहर करने के फैसले पर पहुंचने के लिए एसजीएम बुलाने की जरुरत पडेगी और डालमिया सचिव अनुराग ठाकुर के साथ इस विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हालांकि तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है क्योंकि सदस्यों को तीन हफ्ते का नोटिस देना जरुरी है.

डालमिया धडे के एक सदस्य ने बताया, श्रीनिवासन को बाहर करने के लिए सत्ताधारी गुट को दो तिहाई बहुमत की जरुरत है जो 21 इकाइयों का समर्थन है. अगर उनके पास 21 मत सुनिश्चित नहीं हैं तो निश्चित तौर पर वे एसजीएम नहीं बुलाएंगे.
डालमिया और ठाकुर को सुनिश्चित करना होगा कि उनके पक्ष में 21 वोट हों. इस तरह की खबरें हैं कि 24 मई को एसजीएम बुलाई जा सकती है जो आईपीएल फाइनल की तारीख भी है. वर्ष 2010 में ललित मोदी को भी आईपीएल तीन के फाइनल के बाद निलंबित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version