पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने स्पष्ट किया इस्तीफा नहीं देंगे

कराची : आलोचनाओं का शिकार पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश में सीमित ओवरों की श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. वकार ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि सभी को उसकी जिम्मेदारी के अनुसार काम करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 12:00 AM

कराची : आलोचनाओं का शिकार पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश में सीमित ओवरों की श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. वकार ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि सभी को उसकी जिम्मेदारी के अनुसार काम करना है.

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, मैं हूं, चयनकर्ता, खिलाड़ी या क्रिकेट बोर्ड, सभी को अपना काम करना है और ऐसे फैसले करने हैं जो सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ हों. पीसीबी के कोच के रुप में उनके प्रदर्शन से नाराज होने के संदर्भ में पूछने पर वकार ने कहा, मैंने इस तरह नहीं सोचा और पीसीबी जो करेगा वह उस पर निर्भर करता है. लेकिन मुझे पता है कि अभी सभी को धैर्य रखने की जरुरत है क्‍योंकि हमने कई सीनियर खिलाड़ी गंवाए हैं और नये खिलाडियों को मौका दिया है. हमारे पास नया कप्तान है और नया संयोजन इसलिए इसमें समय लगेगा.

Next Article

Exit mobile version