कल अपने होमग्राउंड पर चेन्नई को केकेआर देगी गंभीर चुनौती
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मात्र दो रन से मिली हार का बदला चुकाने के लिए कल 30 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी. इस मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम निराशा से निजात पाने की कोशिश करेगी और वह यह चाहेगी कि […]
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मात्र दो रन से मिली हार का बदला चुकाने के लिए कल 30 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी. इस मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम निराशा से निजात पाने की कोशिश करेगी और वह यह चाहेगी कि अपनी गलतियों में सुधार करे. कल की हार से पहले भी नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अभी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर काबिज मौजूदा चैंपियन को फिर से संगठित होकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.
कोलकाता की टीम हालांकि अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि गेंदबाजी केकेआर का मजबूत पक्ष है और सुनील नारायण की अनुपस्थिति में भी उसने सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये थे लेकिन उसके बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाये जिससे टीम को हार झेलनी पड़ी.उसके बल्लेबाजों ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे टीम चैंपियन बनी थी लेकिन पिछले साल सर्वाधिक रन बनाने वाले रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और यूसुफ पठान को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है.
कप्तान गौतम गंभीर पर बल्लेबाजी काफी निर्भर है.गंभीर ने अब तक तीन अर्धशतक जमाये हैं लेकिन कल वह शून्य पर आउट हो गये. नंबर छह पर उतरने वाले रेयान टेन डोएसे ने प्रयास किये लेकिन उन्हें सूर्यकुमार या यूसुफ पठान से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. पठान को लगातार नाकामी के बावजूद टीम में शामिल किया जा रहा है जो कि हैरान करने वाला फैसला है शाकिब अल हसन के बांग्लादेश की टीम से जुडने और सुनील नारायण के बिना केकेआर की टीम कमजोर दिख रही है. नारायण के गेंदबाजी एक्शन की फिर से रिपोर्ट की गयी है. टेन डोएसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की जरूरत है.
इसके विपरीत केकेआर की गेंदबाजी शानदार है. नारायण की जगह टीम में लिए गये 44 वर्षीय ब्रैड हाग ने अच्छा प्रदर्शन किया.बारिश हालांकि कल फिर से अपना कमाल दिखा सकती है. कल भी यहां भारी बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश की भविष्यवाणी की है.