बांग्लादेश VS पाकिस्तान पहला टेस्‍ट : हफीज के शतक से पाकिस्तान का ठोस जवाब

खुलना (बांग्लादेश) : सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के नाबाद शतक के सहारे पाकिस्तान ने बांग्लादेश के 332 रनों के जवाब में पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आज एक विकेट खोकर 227 रन बना लिए. तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप और पहली बार बांग्लादेश के हाथों एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 2:59 PM

खुलना (बांग्लादेश) : सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के नाबाद शतक के सहारे पाकिस्तान ने बांग्लादेश के 332 रनों के जवाब में पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आज एक विकेट खोकर 227 रन बना लिए. तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप और पहली बार बांग्लादेश के हाथों एक टी20 मैच गंवाने के बाद अब तक निराशाजनक रहे दौरे में पाकिस्तान के लिए पहली बार कोई अच्छा दिन रहा.

शेख अबु नासिर स्टेडियम की सपाट पिट पर खेलते हुए हफीज ने आज अपना आठवां टेस्ट शतक बनाया. वह अपनी पिछली चार पारियों में तीन बार शतक लगा चुके हैं. उन्होंने अपनी 137 रनों की नाबाद पारी में अब तक 12 चौके और दो छक्के जमाए हैं. वह तब पारी के चौथे ओवर में बाल बाल बचे थे जब तैजुल इस्लाम की गेंद पर लपके गए लेकिन टीवी अंपायर पॉल रेफेल ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया.

हफीज ने पहला टेस्ट खेल रहे सामी असलम के साथ पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की और इसके बाद आए अजहर अली के साथ अब तक 177 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. तैजुल की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकर रहीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाज असलम के बल्ले से उछली गेंद लेग साइड पर लपककर उन्हें पैवेलियन भेज दिया. रहीम ने दो बार अजहर का कैच छोड़कर उन्हें जीवन दान दिया जिसके सहारे वह आज का खेल खत्म होने तक 65 रन बना चुके थे.

इससे पहले पाकिस्तान ने आज अच्छी गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी में एक विशाल स्कोर खडा करने की उम्मीदें तोड दीं. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी सुबह चार विकेट पर 236 रन से आगे बढायी लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये और लंच के तुरंत बाद उसकी पूरी टीम आउट हो गयी.

बांग्लादेश के बल्लेबाजों को शेख अबू नासिर स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तानी स्पिनरों की उम्दा गेंदबाजी का सामना करना पडा. लेग स्पिनर यासिर शाह ने 86 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज और बायें हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर ने दो-दो विकेट हासिल किये. तेज गेंदबाज वहाब रियाज (55 रन देकर तीन विकेट) ने लंच के बाद बाकी बचे दोनों बल्लेबाजों को आउट करके बांग्लादेश की पारी समेट दी. मेजबान टीम के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन (2) ने अपना विकेट जल्द गंवा दिया जिन्हें बाबर की गेंद पर असद शाफिक ने लेग स्लिप पर कैच किया.

मुशफिकर रहीम (32) और सौम्या सरकार (33) ने छठे विकेट के लिये 62 रन जोडे लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने सात रन के अंदर तीन विकेट लेकर वापसी की. सरकार को हफीज की गेंद पर कवर पर खडे असद ने कैच किया. इसके बाद यासिर ने रहीम को भी कवर पर मिसबाह उल हक के हाथों कैच कराया और तैजुल इस्लाम (एक) की गिल्लियां बिखेरी. लंच के बाद वहाब रियाज ने अपने लगातार ओवरों में मोहम्मद शाहिद (10) और रुबेल हुसैन (दो) को आउट किया. शुवागत होम 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

Next Article

Exit mobile version