प्रतिबंध के बाद ऑफ स्पिन गेंद नहीं फेंक पायेंगे सुनील नारायण
नयी दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण को इंडियन प्रीमियर लीग सहित बीसीसीआई के सभी मैचों में ऑफ स्पिन करने से प्रतिबंधित कर दिया. यही नहीं भविष्य में ऐसी गेंद करने पर उन्हें निलंबन झेलना होगा.कोलकाता नाइटराइडर्स के इस रहस्यमयी स्पिनर को हालांकि अंगुलियों के जोड़ के सहारे की जाने वाली गेंद (नकल) और […]
नयी दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण को इंडियन प्रीमियर लीग सहित बीसीसीआई के सभी मैचों में ऑफ स्पिन करने से प्रतिबंधित कर दिया. यही नहीं भविष्य में ऐसी गेंद करने पर उन्हें निलंबन झेलना होगा.कोलकाता नाइटराइडर्स के इस रहस्यमयी स्पिनर को हालांकि अंगुलियों के जोड़ के सहारे की जाने वाली गेंद (नकल) और तेज सीधी गेंद करने की छूट दी गयी है.
इसमें आगे कहा गया है, वह हालांकि अन्य गेंदें ( अंगुली की गांठ के सहारे की जाने वाली गेंद यानी नकल और तेज सीधी गेंद ) कर सकते हैं. नारायण केकेआर की तरफ से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे. लेकिन उनका आगे के मैचों में भी खेलना संदिग्ध है क्योंकि बीसीसीआई के अनुसार यदि वह भविष्य में आईपीएल के मैच खेलते हैं लेकिन आफ स्पिन करते हैं तो इसे नोबाल दिया जाएगा और उन्हें निलंबन झेलना पडेगा.
नारायण के गेंदबाजी एक्शन की पिछले साल चैंपियन्स लीग के दौरान रिपोर्ट की गयी थी. बीसीसीआई ने उनके दूसरा पर प्रतिबंध लगा दिया था. वह विश्व कप में भी नहीं खेल पाये थे. उनका इस साल आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध था लेकिन बीसीसीआई ने आखिरी क्षणों में उन्हें मंजूरी दे दी थी. वह अपने एक्शन में सुधार के बाद समिति से फिर से आधिकारिक मूल्यांकन का आग्रह कर सकते हैं.