इंडियन प्रीमियर लीग में 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं गौतम गंभीर
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में कल केकेआर ने अपना मैच गवां दिया. धौनी की सेना ने केकेआर के सामने जीत के लिए बहुत ही छोटा लक्ष्य […]
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में कल केकेआर ने अपना मैच गवां दिया.
धौनी की सेना ने केकेआर के सामने जीत के लिए बहुत ही छोटा लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की सधी हुई गेंदबाजी आक्रमण के आगे गंभीर ब्रिगेड नतमस्तक हो गये. चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को मात्र दो रन से हराया. इस मैच में गंभीर शून्य के स्कोर पर आउट हो गये. गंभीर इसके साथ ही शून्य पर आउट होने का अनोखा रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया.
गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में 11 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है. गौतम गंभीर के अलावा यह कारनामा भारतीय टीम में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने भी किया है. हरभजन सिंह भी 11 बार शून्य पर आउट होने का रिकार्ड अपने नाम किया है. गंभीर और हरभजन 11 बार शून्य पर आउट होने का रिकार्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है.
* तीन खिलाड़ी हो चुके हैं 10 बार शून्य पर आउट
गौतम गंभीर और हरभजन सिंह के अलावा तीन और खिलाड़ी इस रिकार्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गये हैं. सनराईजर्स हैदराबाद के स्पिनर अमित मिश्रा, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्पिनर पीयूष चावला और मनीष पांडे आईपीएल में अब तक 10 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.