सिक्सर किंग क्रिस गेल ने जड़ा 500वां छक्का
क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका के्रज इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में दिखता है. क्रिस गेल के क्रेज का कारण उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग है. जब गेल का बल्ला रन बरसाता है, तो बॉलर उनके सामने बेबस से हो जाते हैं. इस सीजन में भी गेल का बल्ला अपना कहर दिखा ही गया […]
क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका के्रज इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में दिखता है. क्रिस गेल के क्रेज का कारण उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग है. जब गेल का बल्ला रन बरसाता है, तो बॉलर उनके सामने बेबस से हो जाते हैं. इस सीजन में भी गेल का बल्ला अपना कहर दिखा ही गया है. फटाफट क्रिकेट यानी कि टी-20 में क्रिस गेल का रिकॉर्ड अद्भुत है, गेल ने 500 छक्के जड़े हैं. गेल ने यह रिकॉर्ड कल 29 अप्रैल को बनाया. हालांकि कल क्रिस गेल को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था और उन्होंने सिर्फ दस रन बनाये थे वह भी एक छक्के और एक चौके की मदद से, लेकिन क्रिस गेल के इस दस रन में शामिल छक्के ने उन्हें ऐसा सिक्सर किंग बना दिया, जिसका रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं है.
आखिर कैसे जड़े पांच सौ छक्के
ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलने वाले क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में अबतक 201 मैच खेले हैं. जिनमें 197 इनिंग उन्हें खेलने का मौका मिला है, जिनमें से 26 इनिंग में वे नॉटआउट रहे. क्रिस गेल ने कुल 7197 रन बनाये हैं. सर्वाधिक स्कोर 175 रन नॉटआउट रहा है. कुल स्कोर में उन्होंने 569 चौका और 500 छक्का जड़ा है.
एकदिवसीय क्रिकेट में भी अच्छा रहा है रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 2006 में डेब्यू करने वाले क्रिस गेल का रिकॉर्ड वन डे क्रिकेट में भी शानदार है. इन्होंने 269 मैच खेले हैं, जिनमें से 264 इनिंग उन्होंने खेली है और 17 में वे नॉटआउट रहे हैं और 9221 रन बनाये हैं. इन्होंने 1038 चौके और 238 छक्के बनाये हैं.
जमैका के हैं ये शानदार क्रिकेटर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का यह धुरंधर खिलाड़ी जमैका का क्रिकेटर है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की दुनिया में इन्होंने 1999 में कदम रखा था और पहला मैच भारत के साथ खेला था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में इनका पदार्पण 16 मार्च 2000 में जिंबाब्वे के खिलाफ हुआ था.