कल राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेला गया मैच अपने परिणाम तक तो नहीं पहुंच पाया, लेकिन इस मैच से कुछ तथ्य सामने आये. एक तो यह कि क्रिस गेल ने इस मैच में अपने टी-20 क्रिकेट कैरियर का 500वां छक्का जड़ा, वहीं दूसरा यह कि सरफराज खान ने अपने बल्ले के जादू से सबका ध्यान खींचा.
कल सरफराज खान ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया. अभी तक सरफराज के बारे में ज्यादातर लोग यही जान रहे थे कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की नीलामी का सबसे छोटा खिलाड़ी है, इनकी उम्र 17 साल 185 दिन है.लेकिन कल जब इस 17 साल के लड़के ने फाकनर और वाटसन के बॉल पर चौका जड़ा, तो लोग सरफराज खान की चर्चा करने से खुद को रोक नहीं सके.
जानें, सरफराज खान को
सरफराज खान मुंबई के दाहिने हाथ से खेलने वाले बल्लेबाज हैं. इन्हें बचपन से ही क्रिकेट से लगाव था और वे इस सीजन की नीलामी से सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.2009 में इन्होंने अंडर 16 मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. जब वे 12 वर्ष के थे जो इन्होंने 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा था. सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू 2014 में किया है. इन्होंने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. लेकिन रायल चैंलेजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलते हुए इन्होंने यह संदेश दिया है कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात.