सुपरकिंग्स को हराकर राहत महसूस कर रहे हैं गंभीर
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दो रन की हार के बाद इस टीम के खिलाफ सात विकेट की जीत दर्ज करने के बाद राहत की सांस ली. सुपरकिंग्स के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने रोबिन उथप्पा (नाबाद 80) […]
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दो रन की हार के बाद इस टीम के खिलाफ सात विकेट की जीत दर्ज करने के बाद राहत की सांस ली. सुपरकिंग्स के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने रोबिन उथप्पा (नाबाद 80) और आंद्रे रसेल (नाबाद 55) के बीच चौथे विकेट की 112 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की.
गंभीर ने मैच के बाद कहा, पिछले मैच में नाकाम रहने के बाद यह हमारे लिए महत्वपूर्ण परीक्षा थी। यहां वापस आकर अच्छा प्रदर्शन करना शानदार प्रयास है. मैंने टीम से कहा कि अगर हमें गत चैम्पियन की तरह खेलना है तो यह हमारे लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है. मैं चाहता था कि वे स्वतंत्र होकर खेलें और रसेल और उथप्पा ने ऐसा ही किया. उथप्पा ने काफी समझदारी भरी भूमिका निभाई क्योंकि रसेल के साथ खेलते हुए आप भावनाओं में बह सकते हैं.