कराची : पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने घोषणा की कि वह अगले साल भारत में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. एक समारोह में मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि उनकी आखिरी बची ख्वाहिश अगले साल पाकिस्तान टीम की अगुआई करते हुए उसे टी20 विश्व खिताब दिलाना है.
अफरीदी ने कहा, मैं सिर्फ खेलना ही नहीं चाहता बल्कि पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए उसे टी20 विश्व कप खिताब दिलाना चाहता हूं. अफरीदी ने कहा कि उन्होंने अगले साल के विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का भी मन बना लिया है. उन्होंने कहा, मैंने अपना मन बना लिया है लेकिन इससे पहले मैं बोर्ड के समर्थन से इस प्रारुप के लिए कप्तान और उप कप्तान तैयार करना चाहता हूं.