14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज ने जहीर के खेलने के संकेत दिये

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज युवराज सिंह ने यहां संकेत दिये कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. जहीर को जीएमआर के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने चार करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन हैमस्ट्रिंग […]

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज युवराज सिंह ने यहां संकेत दिये कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.

जहीर को जीएमआर के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने चार करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. युवराज हालांकि भारतीय टीम के पूर्व साथी की वापसी को लेकर आश्वस्त हैं. जहीर ने अपना आखिरी मैच पिछले साल तीन मई को मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला था.

युवराज ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, मैं टीम चयन के बारे में नहीं जानता, लेकिन मुझे लगता है कि कल वह खेलेगा. आपको इस बारे में कोच (गैरी कर्स्टन) और कप्तान (जीन पाल डुमिनी) से पूछना होगा लेकिन मेरा मानना है कि वह अंतिम एकादश में होगा. डेयरडेविल्स का इस टी20 लीग में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. उसने सात में से अब तक केवल तीन मैच जीते हैं लेकिन युवराज का मानना है कि उनकी टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली है.

उन्होंने कहा, हमने लगातार दो मैच जीते और फिर एक मैच हारा और फिर एक मैच जीते और अगला मैच हार गये. ऐसा नहीं है कि हमने लगातार मैच गंवाये. हम जीते भी हारे भी. टी20 में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है. लेकिन हमें अंतिम चार में जगह बनाने के लिये लगातार कुछ मैच जीतने होंगे. युवराज ने कहा, हमारे पास ऐसा करने के लिये खिलाडी हैं लेकिन हमें अगले चार मैचों में दो या तीन अच्छे प्रदर्शन की जरुरत है. हमने कुछ अच्छी जीत दर्ज की और कुछ मैच बुरी तरह गंवाये. हमें आखिर तक हार नहीं माननी होगी और कुछ मैच जीतने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें