कोलकाता : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में कल रात यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों अपनी टीम की हार से भले ही बेहद परेशान दिख रहे थे लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान के साथ कुछ भी गडबड नहीं है.
धौनी के लिये यह मैच अच्छा नहीं रहा. वह केवल एक रन बनाकर पीयूष चावला की गुगली पर बोल्ड हो गये. इसके बाद जब रोबिन उथप्पा 28 रन पर थे तब उन्होंने स्टंपिंग का सुनहरा मौका गंवाया. केकेआर के सलामी बल्लेबाज ने बाद में नाबाद 80 रन बनाये और अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलायी.
फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बेशक आपको एमएस (धौनी) को प्रत्येक मैच जीतते हुए देखने की आदत पड गयी है. उनका इस तरह से दबाव में दिखना असामान्य है लेकिन वह सही है. वह अच्छा अभ्यास कर रहा है, कडा अभ्यास कर रहा है. वह टीम का मनोबल बढा रहा है. इस तरह के व्यस्त कार्यक्रम में आपके पास समीक्षा करने का बहुत अधिक समय नहीं होता. ’’
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन की चोट से सीएसके की केकेआर के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा. उन्होंने कहा, ‘‘वह निश्चित तौर पर बेहतरीन गेंदबाज है और हमें उसकी कमी खली. ’’ फ्लेमिंग ने ब्रैड हाग की तारीफ की जिन्होंने केकेआर की तरफ से 29 रन देकर चार विकेट लिये. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में उसने बेजोड प्रदर्शन किया। उसने केकेआर के पक्ष में मैच मोड दिया. वह निश्चित रुप से आज उनका मुख्य खिलाडी रहा.’’