अब हमें हर मैच को प्ले ऑफ की तरह खेलना होगा : अंबाती रायडू

मुंबई : मुंबई इंडियंस ने वर्तमान आईपीएल सत्र के एक मैच में कल राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की लेकिन उसके बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि प्रतियोगिता के प्ले ऑफ चरण में जगह बनाने के लिए उनकी टीम को हर मैच में केवल जीत दर्ज करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 1:37 PM

मुंबई : मुंबई इंडियंस ने वर्तमान आईपीएल सत्र के एक मैच में कल राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की लेकिन उसके बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि प्रतियोगिता के प्ले ऑफ चरण में जगह बनाने के लिए उनकी टीम को हर मैच में केवल जीत दर्ज करने के इरादे से उतरना होगा.

कल रात हुए मुकाबले में पांचवें क्रम पर उतरते हुए 53 रनों की पारी खेलने वाले रायडू ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमारा प्ले ऑफ शुरु हो चुका है. हमें इर मुकाबले को उसी तरह लेना होगा और (हर मैच में) सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा. रायडू और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की 30 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी के सहारे मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 187 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
मुंबई की आईपीएल में शुरुआत निराशाजनक रही थी और टीम ने लगातार चार मैच हारे. इसके बाद टीम ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए लगातार दो जीत दर्ज की.रायडू ने कहा, जब तक हम जीत रहे हैं, हम खुश हैं. इस क्रम में कुछ और मैच जीतना महत्वपूर्ण होगा.

Next Article

Exit mobile version