मुंबई इंडियंस का किंग्स इलेवन से कल होगा मुकाबला

मोहाली : पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम कल यहां आईपीएल के एक मैच में लयहीन दिख रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के दावेदार के तौर पर उतरेगी.कल रात मुंबई ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को आठ विकेट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 2:25 PM

मोहाली : पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम कल यहां आईपीएल के एक मैच में लयहीन दिख रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के दावेदार के तौर पर उतरेगी.कल रात मुंबई ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को आठ विकेट से हराया जो आठ मैचों में उसकी तीसरी जीत थी. इसके साथ ही टीम की प्ले ऑफ चरण में पहुंचने की उम्मीदें जीवित हैं.

इससे पहले 12 अप्रैल को दोनों टीमों की भिडंत में पंजाब की टीम मुंबई पर भारी पड़ी थी. मुंबई कल यहां के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में होने वाले मैच में अपनी उस हार का बदला चुकता करना चाहेगी.
दूसरी ओर चार अंकों के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर बनी हुई है और उसे एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है.
मेजबान टीम ने अपने अंतिम एकादश में कई बार बदलाव किये हैं लेकिन उसे इसका फायदा नहीं मिला. टीम की बल्लेबाजी अधिकतर मुकाबलों में निराशाजनक रही है.

Next Article

Exit mobile version