पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश : तमीम का दोहरा शतक, टेस्ट ड्रा की ओर

खुलना : तमीम इकबाल ने अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाया और बांग्लादेश की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकार्ड बनाया जिससे पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा होना लगभग तय है.पाकिस्तान से पहली पारी में 296 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने पांचवें और अंतिम दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 4:08 PM

खुलना : तमीम इकबाल ने अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाया और बांग्लादेश की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकार्ड बनाया जिससे पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा होना लगभग तय है.पाकिस्तान से पहली पारी में 296 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 451 रन बनाये थे और इस तरह से उसकी बढ़त 155 रन हो गयी है.

तमीम ने 206 रन बनाये जो बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है. उन्होंने मुशफिकर रहीम का रिकार्ड तोडा जिन्होंने मार्च 2013 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में 200 रन बनाये थे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने मोहम्मद हफीज की गेंद पर स्टंप आउट होने से पहले अपनी पारी में 278 गेंद खेली तथा 17 चौके और सात छक्के लगाये.
तमीम ने इससे पहले साथी सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस (150) के साथ पहले विकेट के लिए 312 रन की साझेदारी की जो बांग्लादेश की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है. कायेस ने जुल्फिकार बाबर की गेंद पर सीमा रेखा के करीब कैच थमाया. बांग्लादेश ने दूसरे सत्र में तमीम के अलावा मोमिनुल हक ( 21 ) का भी विकेट गंवाया जिन्हें जुनैद खान ने बोल्ड किया.चाय के विश्राम के समय शाकिब अल हसन 32 और मोहम्मद महमुदुल्लाह 34 रन पर खेल रहे थे.दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच छह मई से ढाका में खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version