14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्नर की आक्रामक बल्लेबाजी से हैदराबाद ने चेन्नई को हराया

हैदराबाद : कप्तान डेविड वार्नर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आज आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 22 रन से हरा दिया जो शीर्ष पर काबिज चेन्नई की लगातार दूसरी हार है. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई हैदराबाद के लिये वार्नर ने 28 गेंद में 61 रन बनाये […]

हैदराबाद : कप्तान डेविड वार्नर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आज आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 22 रन से हरा दिया जो शीर्ष पर काबिज चेन्नई की लगातार दूसरी हार है. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई हैदराबाद के लिये वार्नर ने 28 गेंद में 61 रन बनाये जबकि शिखर धवन ने 37 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिये 86 रन जोडे जिसकी बदौलत मेजबान ने सात विकेट पर 192 रन बनाये.

जवाब में चेन्नई छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिये भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन देकर और मोइजेस हेनरिक्स ने 20 रन देकर दो दो विकेट लिये. भुवनेश्वर ने खतरनाक ब्रेंडन मैकुलम 12) को सस्ते में आउट किया. वहीं हेनरिक्स ने ड्वेन स्मिथ (21 ) को पवेलियन भेजा. अगले ओवर में उन्होंने सुरेश रैना ( 23 ) को आउट करके चेन्नई की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

फाफ डु प्लेसिस (33 ) और महेंद्र सिंह धोनी (20 ) ने चौथे विकेट के लिये 46 रन जोडकर टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन फाफ रन आउट हो गए. वहीं धोनी को अगली गेंद पर आशीष रेड्डी ने आउट किया. इसके बाद चेन्नई की हार साफ नजर आने लगी थी. इससे पहले अब तक आठ मैचों में 378 रन बना चुके वार्नर ने इस फार्म को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में पांचवां अर्धशतक जमाया. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जडा. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान रायल्स के अजिंक्य रहाणो (नौ मैचों में 339 रन ) से आरेंज कैप ले ली है. आफ स्पिनर सुरेश रैना ने उन्हें डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर कैच आउट कराके पवेलियन भेजा. नये बल्लेबाज मोइजेस हेनरिक्स ने नौ गेंद में 19 रन बनाये. उन्हें बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने आउट किया.

धवन ने ईयोग मोर्गन (नाबाद 32) के साथ मिलकर पारी को आगे बढाया लेकिन उनके रन आउट होने से हैदराबाद बैकफुट पर आ गया. बीच में फ्लडलाइट बंद होने के कारण 15वां ओवर देर से शुरु हुआ. इस दौरान खिलाडी अपने डगआउट में बैठे रहे. ब्रेक के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की लेकिन मोर्गन ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की. परपल कैपधारी आशीष नेहरा ने नमन ओझा को 17वें ओवर में 20 रन के निजी योग पर आउट किया. मोर्गन ने 27 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाये. चेन्नई के लिये नई गेंद संभालने वाले मोहित शर्मा महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 58 रन दे डाले. मोर्गन ने 19वें ओवर में 15 रन निकाले. ड्वेन ब्रावो को आखिरी ओवर में दो विकेट मिले लेकिन हैदराबाद ने अंतिम 30 गेंदों पर 49 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें