मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को दी शिकस्त, पार्थिव पटेल ने कहा, हम जीत की लय बरकरार रखेंगे
मोहाली : लगातार तीसरी जीत के साथ आईपीएल के प्लेआफ चरण में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने वाली मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि टीम जीत की लय कायम रखना चाहेगी. मुंबई ने आज किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रन से हराया जो नौ मैचों में उसकी चौथी जीत है. […]
मोहाली : लगातार तीसरी जीत के साथ आईपीएल के प्लेआफ चरण में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने वाली मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि टीम जीत की लय कायम रखना चाहेगी. मुंबई ने आज किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रन से हराया जो नौ मैचों में उसकी चौथी जीत है.
पटेल ने कहा , यह जीत काफी महत्वपूर्ण है. आईपीएल में जीत की लय बरकरार रखना जरुरी होता है. मुझे खुशी है कि हमने पांच दिन के ब्रेक के बाद दो मैच लगातार जीते. यह पूछने पर कि पहले कुछ मैच हारने के बाद टीम ने क्या किया ,पटेल ने कहा , मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ अलग किया. हम सिर्फ प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे थे. पहले पांच मैचों में नतीजे अनुकूल नहीं रहे लेकिन हम सकारात्मक बातों पर ध्यान दे रहे हैं. लय हासिल करने के लिये बस एक जीत की दरकार थी.