कोलकाता : तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ही ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के दो अहम विकेट चटकाकर दबाव बनाया और बाद में ब्राड हॉग ने इस लय को कायम रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के मैच में आज 35 रन से जीत दिलाई.
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 रन बनाये थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी. उसके लिये मोइजेस हेनरिक्स (41) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. हेनरिक्स ने अपनी पारी में दो चौके और युसूफ पठान को दो छक्के जडे.
केकेआर के लिये यादव ने चार ओवर में 34 रन देकर और हाग ने 17 रन देकर दो दो विकेट लिये. इस जीत के बाद गत चैम्पियन केकेआर 10 मैचों में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद नौ मैचों में आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है.
जीत की नींव पहले ही ओवर में यादव ने रख दी थी जब दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर बोल्ड हो गए. फार्म में चल रहे वार्नर लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन चकमा खा गए और गेंद उनका आफ स्टम्प ले उडी. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नमन ओझा ठीक इसी अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे.
हैदराबाद का स्कोर पहले ओवर के बाद दो विकेट पर छह रन था और टीम इन दोहरे झटकों से उबर ही नहीं सकी. शिखर धवन ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल को और फिर यादव को दो दो चौके लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके. वह 15 रन बनाकर हाग का पहला शिकार हुए और उनका कैच स्क्वेयर लेग पर मनीष पांडे ने लपका.
इयोन मोर्गन (6) और बिपुल शर्मा (1) रन आउट हुए जबकि हेनरिक्स को 15वें ओवर की पहली गेंद पर हाग ने पांडे के हाथों लपकवाया. अब तक हैदराबाद की हार दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो चुकी थी. कर्ण शर्मा ने 18वें ओवर में योहान बोथा को लगातार तीन छक्के लगाये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
वह इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उंचा शाट खेलने के प्रयास में लांगआन सीमारेखा पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. इससे पहले मध्यक्रम के लडखडाने के बाद आखिरी ओवरों में युसूफ पठान की संक्षिप्त पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई केकेआर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन पठान ने 19 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये.
आशीष रेड्डी की जगह शामिल किये गए बिपुल शर्मा और कर्ण शर्मा ने धीमी पिच का पूरा फायदा उठाते हुए केकेआर को लगातार झटके दिये. इससे पहले राबिन उथप्पा (30) और कप्तान गौतम गंभीर (31) अच्छी शुरुआत को बडी पारियों में नहीं बदल सके.
पहले छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 55 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम ने 12वें ओवर में तीन विकेट 86 रन पर गंवा दिये. बिपुल और कर्ण ने मिलकर आठ ओवरों में सिर्फ 52 रन दिये और गंभीर, उथप्पा तथा आंद्रे रसेल (1) के बेशकीमती विकेट चटकाये. बायें हाथ के स्पिनर बिपुल ने 23 रन देकर एक विकेट लिया और मनीष पांडे (33) को रन आउट भी किया. बिपुल और कर्ण ने काफी किफायती गेंदबाजी करके केकेआर के बल्लेबाजों को बांधे रखा.
सनराइजर्स हैदराबाद की फील्डिंग भी काफी चुस्त थी. कप्तान डेविड वार्नर ने हवा में लहराते हुए उथप्पा का कैच लपका. स्पिन के खिलाफ पांडे की कमजोरी से वाकिफ वार्नर ने दोनों छोर से बिपुल और कर्ण को लगाये रखा. उन्हें कामयाबी भी मिल जाती जब लांग आन पर इयोन मोर्गन ने दर्शनीय फील्डिंग का प्रदर्शन किया. पांडे ने आगे निकलकर बिपुल को लांग आन में खेला. मोर्गन ने हवा में कैच लपका और बैक अप फील्डर हनुमा विहारी की ओर उछाल दिया. विहारी हालांकि इसे लपकने में नाकाम रहे. एक गेंद बाद हालांकि बिपुल ने रसेल को लांग आन पर मोर्गन के हाथों ही लपकवाया.