महेंद्र सिंह धौनी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को मिली यह सफलता : सुरेश रैना
चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चेन्नई की जीत के बाद आईपीएल में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी को दिया. रैना ने मैच के बाद कहा , मैं आठ साल से चेन्नई के साथ हूं और यह सब सकारात्मक […]
चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चेन्नई की जीत के बाद आईपीएल में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी को दिया.
रैना ने मैच के बाद कहा , मैं आठ साल से चेन्नई के साथ हूं और यह सब सकारात्मक रहने की बात है. धौनी ने टीम की बखूबी कप्तानी की है. आपको ध्यान होगा कि हमने 130-140 रन बनाकर भी मैच जीते हैं. उन्होंने टीम की फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा , यदि टीम की फील्डिंग अच्छी है तो बल्लेबाजों को दिक्कत होने लगती है और रन नहीं बनने पाते. हमें फील्डिंग अच्छा होने का फायदा मिला है.
दो बार की चैम्पियन टीम चेन्नई एक बार फिर शीर्ष पर काबिज हो गई है और रैना ने इसमें 256 रन का योगदान दिया है. रैना ने कहा , मैने एमएस से बात की और उसने कहा कि यदि तुम अच्छी बल्लेबाजी करोगे तो हम 160 या 170 रन बना सकते हैं. हमने पहले भी ऐसा किया है. मैं पिछले तीन चार मैचों से फार्म में था लेकिन फिनिशिंग नहीं कर पा रहा था. इस बार मैने विकेट पर डटकर खेला.