आईपीएल में मैक्सवेल का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं था : जॉर्ज बैली

बेंगलुरु : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बेली ने आज कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में लचर प्रदर्शन करके खुद को निराश किया है हालांकि उन्हें उम्मीद है कि सात हार के बावजूद उनकी टीम प्लेआफ में जगह बना सकती है. मैक्सवेल ने अब तक आईपीएल के पांच मैचों में केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:20 PM

बेंगलुरु : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बेली ने आज कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में लचर प्रदर्शन करके खुद को निराश किया है हालांकि उन्हें उम्मीद है कि सात हार के बावजूद उनकी टीम प्लेआफ में जगह बना सकती है. मैक्सवेल ने अब तक आईपीएल के पांच मैचों में केवल 62 रन बनाये हैं.

बेली ने कहा, उसने (मैक्सवेल) ने निश्चित तौर पर खुद को निराश किया है. मैक्सी एक अलग तरह की क्रिकेट खेलता है और कई बार हम जैसा चाहते हैं वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाता है. वह विश्व कप खेलकर यहां आया और उसे परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में समय गया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अंतर है. किंग्स इलेवन ने अब तक नौ में से सात मैच गंवाये हैं और टीम सबसे निचले पायदान पर है लेकिन बेली को लगता है कि टीम अब भी प्लेआफ में पहुंच सकती है. उन्होंने कहा, अभी काफी खेल बचा हुआ है और हमें प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version