नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री अब नयी भूमिका में नजर आ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने आज एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इस बात के संकेत दिये.
ठाकुर ने कहा, शास्त्री ने टीम इंडिया की लिए बहुत कुछ किया है. उनके उपस्थिति में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके अहम योगदान को देखते हुए उन्हें नयी भूमिका दिया जा सकता है. ठाकुर ने टीम इंडिया के नये कोच के बारे में कहा कि अभी कोच कौन होंगे ये तो तय नहीं हुआ है, लेकिन इसके लिए तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोच पद के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली दोनों से राय ली जाएगी. साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कोच बनने के सवाल पर कहा कि उन्हें भारतीय टीम में नयी भूमिका दी जाएगी. हालांकि कोच पद पर कुछ भी कहने से बचे. ठाकुर ने पूर्व कप्तान राहुत द्रविड और सौरव गांगुली को टीम में सलाहकार के पद पर रखे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया. ज्ञात हो कि टीम इंडिया में नये कोच की तलाश की जा रही है.
इस पद पर सौरव गांगुली की न्यूक्ति की खबर काफी जोरशोर थी. हालांकि खुद गांगुली ने इस तरह के संभावना से इनकार किया था. लेकिन अब भी सौरव के कोच बनाये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है.