16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद बोले रोहित शर्मा, अद्भुत था हरभजन सिंह का प्रदर्शन

मुंबई : दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यह अद्भुत प्रदर्शन था. मैन ऑफ द मैच हरभजन ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन […]

मुंबई : दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यह अद्भुत प्रदर्शन था. मैन ऑफ द मैच हरभजन ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिये. रोहित ने कहा , हरभजन गेंद को बखूबी टर्न करा रहा था.

उसने सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिये जो अद्भुत है. हमें इस लय को कायम रखना होगा. उन्होंने कहा , हम प्रक्रिया पर फोकस करना चाहते थे. हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं. दो अंक महत्वपूर्ण है और सही टीम संयोजन मिलता जा रहा है. बारिश के कारण मैच में व्यवधान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , यह बेमौसम की बरसात थी. मैंने कागज पर हिसाब कर रखा था कि हम उस समय किस स्थिति में हैं. हमने चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन बाद में अच्छी साझेदारी की और पोलार्ड ने शानदार विजयी रन बनाये.

मैन ऑफ द मैच हरभजन ने कहा कि युवराज सिंह के साथ खेलने के बरसों के अनुभव का उन्हें फायदा मिला. युवराज ने बाकी गेंदबाजों की धुनाई की लेकिन हरभजन के सामने खुलकर नहीं खेल पाये.

उन्होंने कहा , युवराज और मैं अंडर 12 के दिनों से साथ खेल रहे हैं जिसका मुझे फायदा मिला. पांच रन बनाकर आउट होने वाले इस ऑफ स्पिनर ने कहा , मैं बड़ा शॉट खेलना चाहता था. मुझे खुद को हरफनमौला कहने के लिए अभी कुछ रन और बनाने होंगे. मैंने खराब शाट खेला लेकिन अगली बार बेहतर खेलूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें