अंतत: चला युवराज सिंह का बल्ला, उगले 57 रन
इंडियन प्रीमियर लीग, सीजन-8 के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह का बल्ला कल मुंबई इंडियंस के साथ खेले गये मैच में चला और उन्होंने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. इस पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. युवराज की यह पारी इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस 57 रन की […]
इंडियन प्रीमियर लीग, सीजन-8 के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह का बल्ला कल मुंबई इंडियंस के साथ खेले गये मैच में चला और उन्होंने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. इस पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. युवराज की यह पारी इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस 57 रन की बदौलत आईपीएल में युवराज का व्यक्तिगत स्कोर दो हजार रन तक पहुंच चुका है.गौरतलब है कि इस सीजन में युवराज सिंह का बल्ला न के बराबर चल रहा था और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले गये 10 दस मैच में युवराज ने सिर्फ दो अर्धशतक बनाये हैं, जबकि आठ अन्य मैच में उनका बल्ला खामोश ही रहा.
जब कल के मैच में युवराज सिंह के बल्ले से रन निकलने शुरू हुए, तो ऐसा लगने लगा कि शायद जो बुरी नजर उन्हें लगी थी अब उसका असर खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि अभी उसका प्रभाव जारी ही है, क्योंकि युवराज सिंह की शानदार पारी के बावजूद उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.
हालांकि युवराज सिंह को इस बात की उम्मीद थी कि उनकी टीम जीत जायेगी. लेकिन अब जबकि युवराज का बल्ला चल पड़ा है, उम्मीद की जानी चाहिए कि उनका 16 करोड़ी बल्ला अभी और रन उगलेगा.