गौडा, सीमा के नाम की खेल रत्न के लिये सिफारिश

नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक के एथलीट विकास गौडा और महिला वर्ग में रजत पदक विजेता सीमा पूनिया के नाम की इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये सिफारिश की गयी है. गौडा और इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सीमा के नाम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:03 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक के एथलीट विकास गौडा और महिला वर्ग में रजत पदक विजेता सीमा पूनिया के नाम की इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये सिफारिश की गयी है. गौडा और इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सीमा के नाम की सिफारिश की भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने की है.

इंचियोन में रजत पदक जीतने वाले गौडा उन खिलाडियों में शामिल थे जिन्हें खेल मंत्रालय ने पिछले साल खेल रत्न की सूची में रखा था लेकिन चयन पैनल ने किसी भी खिलाडी को यह पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया था. एएफआई ने इसके अलावा चार गुणा 400 मीटर की धाविका एम आर पूवम्मा, त्रिकूद के अरपिंदर सिंह, मध्यम दूरी की धाविका ओपी जैशा और सीमा के नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश की है. गौडा और सीमा के अलावा परा एथलीट एच एन गिरिशा और देवेंद्र झाझरिया के नाम सिफारिश भी खेल रत्न के लिये की गयी है.

Next Article

Exit mobile version