सिक्सर किंग युवराज सिंह ने जड़ा छक्कों का दोहरा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम से बहार चल रहे बायें हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने टी-20 में एक नया कीर्तिमान स्‍थापित कर लिया है. युवराज सिंह जिन्‍हें सिक्‍सर किंग के नाम से भी जाना जाता है, ने छक्‍कों का दोहराशतक पूरा किया है. ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे बल्‍लेबाज बन गये हैं. युवराज सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:02 PM

भारतीय क्रिकेट टीम से बहार चल रहे बायें हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने टी-20 में एक नया कीर्तिमान स्‍थापित कर लिया है. युवराज सिंह जिन्‍हें सिक्‍सर किंग के नाम से भी जाना जाता है, ने छक्‍कों का दोहराशतक पूरा किया है. ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे बल्‍लेबाज बन गये हैं.

युवराज सिंह इस समय इंडिया प्रीमियर लीग के आठवें संस्‍करण में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से खेल रहे हैं. कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गये मुकाबले में युवराज सिंह का बल्‍ला खुब चला और उन्‍होंने 57 रनों की महत्‍वपूर्ण पारी खेली. युवराज सिंह ने 44 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 57 रन बनाये. युवराज सिंह ने जैसे ही दो छक्‍के लगाये उन्‍होंने छक्‍कों का दोहरा शतक पूरा कर लिया. युवराज सिंह ने अब तक टी-20 में 201 छक्‍के लगाये हैं. युवी छक्‍के लगाने के मामले में भारत के तीसरे तो दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गये हैं.

भारत की ओर से छक्‍कों का दोहरा शतक लगाने के मामले में सुरेश रैना इस समय सबसे आगे चल रहे हैं. रैना ने टी-20 में अब तक 220 छक्‍के लगाये हैं. वहीं दूसरे स्‍थान पर मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा हैं जो कि उन्‍होंने 209 छक्‍के लगाये हैं.

हालांकि युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारी टीम के लिए कोई काम नहीं आयी और टीम को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भी युवराज सिंह के लिए यह रन काफी राहत देने वाली साबित हुई है. युवराज सिंह इस आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. उनसे जिस तरह की उम्‍मीद की जा रही थी उसके अनुरुप वह प्रदर्शन दिखा पाने में कामयाब नहीं हुए.
ज्ञात हो कि युवराज सिंह को दिल्‍ली की टीम ने सबसे अधिक 16 करोड़ में खरीदा था. युवराज सिंह इस सत्र में सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. महंगे खिलाड़ी बनने के बाद भी उनके बल्‍ले से खामोशी नहीं टूटी. हालांकि कल के अर्धशतकीय पारी से उम्‍मीद की जा रही है कि उनका फार्म वापस लौट आया है.

Next Article

Exit mobile version