कल चेन्नई को टक्कर देकर शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए उतरेगी मुंबई इंडियंस

चेन्नई : लगातार चार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस कल शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत की लय बरकरार रखने और आईपीएल के अंतिम चार में प्रवेश के इरादे से उतरेगी.पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हराने के बाद मुंबई के हौसले काफी बुलंद हैं. लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 2:51 PM

चेन्नई : लगातार चार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस कल शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत की लय बरकरार रखने और आईपीएल के अंतिम चार में प्रवेश के इरादे से उतरेगी.पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हराने के बाद मुंबई के हौसले काफी बुलंद हैं. लगातार चार हार से शुरुआत करने वाली मुंबई ने शानदार वापसी करके अंकतालिका में पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है. उसके दस मैचों में दस अंक है और वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइट राइडर्स से एक अंक ही पीछे है.

कल का मैच जीतने से वह न सिर्फ शीर्ष चार में पहुंच जायेगी बल्कि प्लेऑफ में जगह बनाने की उसकी उम्मीदें पुख्ता हो जायेंगी. उसके लिए यह हालांकि इतना आसान नहीं होगा क्योंकि उसका सामना आईपीएल की सबसे कामयाब और लगातार अच्छा खेलने वाली टीम से है. चोटों के कारण शुरुआत में कुछ अहम खिलाड़ियों को खोने वाली मुंबई इंडियंस ने सही समय पर फार्म हासिल की है. लैंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, कप्तान रोहित शर्मा , अंबाती रायुडू और कीरोन पोलार्ड ने रन बनाये हैं.

गेंदबाजी में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि हरभजन सिंह काफी किफायती साबित हुए हैं. मलिंगा, हरभजन और आर विनय कुमार मिलकर चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. दूसरी ओर 10 मैचों में से सात जीतने वाली चेन्नई जीत की लय कायम रखना चाहेगी. महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली दो बार की चैंपियन चेन्नई टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन है. ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो के साथ ही कप्तान धौनी ने भी अच्छी पारियां खेली है.गेंदबाजी में आशीष नेहरा , मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और पवन नेगी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

टीमें : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान ) , आरोन फिंच, अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, जोश हेजलवुड, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वाखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, आर विनय कुमार में से.

चेन्नई सुपर किंग्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैकुलम मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी.

Next Article

Exit mobile version