मीरपुर : अजहर अली के पहले दोहरे शतक और असद शाफिक के सैकडे की मदद से विशाल स्कोर खडा करने वाले पाकिस्तान ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोर कर दूसरे और आखिर टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया.
अजहर ने 226 रन बनाये जबकि शाफिक ने 107 रन की पारी खेली. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 207 रन जोडे जिससे पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 557 रन बनाकर समाप्त घोषित की. इसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 107 रन बनाये हैं और वह अब भी पाकिस्तान से 450 रन पीछे है.
बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने खुलना में पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जडने वाले तमीम इकबाल को पारी की चौथी गेंद पर पगबाधा आउट करके बांग्लादेश के विकेटों के पतझड की कहानी शुरु की. उन्होंने इसके बाद मोमिनुल हक (13) को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया जबकि लेग स्पिनर यासिर शाह ने इमुरुल कायेस (32) की गिल्लियां बिखेरकर स्कोर तीन विकेट पर 69 रन कर दिया.
वहाब रियाज ने मोहम्मद महमुदुल्लाह (28) को भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उन्हें शार्ट लेग पर अजहर के हाथों कैच कराया. यासिर ने दिन की आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान मुशफिकर रहीम (12) को बोल्ड किया. तब ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 14 रन पर खेल रहे थे.
इससे पहले सुबह पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 323 रन से आगे खेलना शुरु किया. उसने कप्तान मिसबाह उल हक (9) का विकेट दिन के दूसरे ओवर में गंवा दिया लेकिन इसके बाद अजहर और शाफिक ने चाय के विश्राम से ठीक पहले तक बांग्लादेश को दूसरी सफलता नहीं मिलने दी.
अजहर ने इस बीच अपना सर्वोच्च स्कोर पार किया. वह दो बार 157 रन से आगे नहीं बढ पाये थे लेकिन आज अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाने में सफल रहे. उन्होंने शाकिब पर छक्का जड़कर दोहरा शतक पूरा किया जबकि शाफिक ने बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम की गेंद पर एक रन लेकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया.
स्वागत होम ने अजहर और शाफिक को लगातार ओवरों में आउट किया. इसके बाद पाकिस्तान के विकेट तेजी से गिरने लगे और मिसबाह ने चाय के विश्राम के समय पारी समाप्त घोषित कर दी. बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 179 रन लुटाये. स्वागत और मोहम्मद शाहिद ने दो-दो विकेट लिये.