चेन्नई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि जो क्रिकेट मैदान पर सफलता हासिल करना चाहते हैं उन्हें अपने साथियों पर विश्वास करना और विरोधी का सम्मान करना सीखना चाहिए. तेंदुलकर ने कहा, जब हम खेलते थे तो यह पूरी तरह टीम वर्क और अपने जोडीदार पर भरोसे से जुडा था.
जब आपको कोई तेजी से एक रन लेने के लिये बुलाता है तो आपको उसके फैसले पर विश्वास करना होता है. आप पीछे मुडकर नहीं देखते. आपको केवल दौड़ना होता है. इसके अलावा अपने विरोधी का सम्मान करना भी वास्तव में महत्वपूर्ण है. तेंदुलकर यहां से 55 किमी दूर सिंगापेरुमलकोइल में जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू की निर्माण केंद्र पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.